सतना में लिपिक 18 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के सतना जिले के मझगवां तहसील कार्यालय के एक लिपिक को आज लोकायुक्त पुलिस ने 18 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार;

Update: 2019-08-13 20:28 GMT

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के मझगवां तहसील कार्यालय के एक लिपिक को आज लोकायुक्त पुलिस ने 18 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

रीवा लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक तहसील कार्यालय में पदस्थ लिपिक विनोद कुमार गुप्ता को पेण्ड्रा गांव निवासी शिव प्रसाद मवासी से 18 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकडा गया। आरोपी लिपिक ने जमीन के नामांतरण के लिए शिव प्रसाद से यह रिश्वत मांगी थी।

दरअसल शिव प्रसाद को अपने ससुर की मौत के पश्चात अपनी पत्नी के नाम से ससुर की छह डिसमिल जमीन का नामांतरण कराना था।

लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी लिपिक के खिलाफ भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

Full View

 

Tags:    

Similar News