रेलवे चला रहा स्वच्छता-पखवाड़ा
स्वच्छ परिसर - थीम पर स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत के सन्देश के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया;
दल्लीराजहरा/रायपुर। स्वच्छ परिसर - थीम पर स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत के सन्देश के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अभियान में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल के अधिकारियो एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया एवं अपने अपने कार्य स्थलों की साफ सफाई कर स्वच्छता पखवाड़ें में अपना सहयोग दिया।
जिसमे मुख्य रूप से रायपुर मंडल के सभी विभागों में गहन स्वच्छता अभियान चलाया गया।
अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमों द्वारा कार्यलयों परिसरों का गहनता से साफ सफाई की। मरौदा स्टेशन परिसर में सिग्नल स्टाफ द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।
सिलयारी और दल्ली - राजहरा रेलवे स्टेशनों में पानी पीने के स्थान,पुल एवं परिसर की साफ सफाई की गई।मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में स्थित विभिन्न कार्यालयो में विभिन्न विभागो ने अपने अपने कार्यालयों की साफ सफाई की।
रायपुर रेलवे स्टेशन में दोपहिया वाहन पार्किग परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्टेशन परिसर में पटरियो के पास स्थित नालियो की सफाई भी की गई।स्वास्थ्य केंद्रों एवं चिकित्सालयो में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई की गई।
जनसंपर्क अनुभाग,वाणिज्य कार्यालयो, एकाउंट एवं यांत्रिक, कार्मिक कार्यालयो में कर्मचारियो, निरीक्षको एवं कार्यालय अधीक्षको ने साफ सफाई का कार्य किया।