मार्च तक खुले में शौच मुक्त होगा शहर : केजरीवाल
दिल्ली सरकार ने आज पंजाबी बाग स्थित दीन दयाल झुग्गी कैंप में 1206 क्षमता वाले सामुदायिक शौचालय का शुभारंभ किया;
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने आज पंजाबी बाग स्थित दीन दयाल झुग्गी कैंप में 1206 क्षमता वाले सामुदायिक शौचालय का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अवसर पर कहा कि मैंने झुगियों में ऐसे शौचालय नहीं देखे।
जो भी सरकार आयी उन्हें सिर्फ वोट के लिए झुग्गियों की याद आयी, लेकिन आप सरकार ने पूरी दिल्ली में झुग्गीवासियों की सुध ली और आज झुग्गी बस्तियों के लिए शौचालय बन रहे हैं। अब महिलाओं को खुले मैदान में खुले में शौच के लिए नहीं जाना होगा। उन्होने बताया कि अभी तक 12 हजार शौचालय बन चुके हैं सात हजार बन रहे हैं व मार्च तक कहीं पर कोई भी खुले में शौच नहीं जाएगा। श्री केजरीवाल ने एक बार फिर दोहराया कि झुग्गी वालों से वादा है कि उनके लिए आसपास में मकान भी बना कर देंगे।
झुग्गी तोड़ने पर हमने रोक लगाई है जरूरत पड़ी तो कोर्ट में भी गए। उन्होने कहा कि किसी भी झुग्गी को टूटने नही देंगे। जहां झुग्गी है वही मकान देंगे, उपराज्यपाल को फाइल भेजी है। उन्हें जो फाइल भेजी है उसे मंजूरी दे दें तो हम कल से काम शुरू कर देंगे। इस अवसर पर उन्होने राजनिवास पर हमला करते हुए राजनीतिक दांव खेला और कहा कि गरीबों के साथ राजनीति हो रही है भगवान भी माफ नहीं करेगा।