नगर पंचायत अध्यक्ष को बदमाशों ने मारी गोली
उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के पिपरी थाना क्षेत्र में रेणुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष को सोमवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-01 01:32 GMT
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के पिपरी थाना क्षेत्र में रेणुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष को सोमवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया की नगर पंचायत रेणुकूट के चेयरमैन शिवप्रताप सिंह रात लगभग 10 बजे अपने आवास स्थित कार्यालय में बैठे हुये थे कि तभी कुछ अज्ञात नकाबपोश बदमाश सड़क की दूसरी पटरी पर बाइक खड़ा करके आये और अपने भवन में भूतल पर बैठे नगर पंचायत अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद परिजनो ने उन्हें हिण्डाल्को चिकित्सालय में भर्ती कराया जहाँ डाक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया नगर पंचायत अध्यक्ष को कंधे से नीचे सीने पर गोली लगी है जहां से काफी रक्तस्राव हो रहा है। पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच में जुट गई है।