गुरूग्राम में 15 अगस्त से शुरू होगी सिटी बस सेवा

 हरियाणा गुरूग्राम के निवासियों के लिए खुशखबरी है कि आगामी 15 अगस्त से इस शहर में गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) सिटी बस सेवा शुरू करने जा रहा है;

Update: 2018-08-04 16:26 GMT

गुरूग्राम।  हरियाणा गुरूग्राम के निवासियों के लिए खुशखबरी है कि आगामी 15 अगस्त से इस शहर में गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) सिटी बस सेवा शुरू करने जा रहा है। 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज यहां सिटी बसों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में इस शहर में 200 बसें चलाई जाएंगी। शुरूआत में स्वतंत्रता दिवस पर यह बस सेवा हुडा सिटी सेंटर मैट्रो स्टेशन से सुभाष चौंक, हीरो होंडा चौंक, बसई चौंक, रेलवे स्टेशन, शीतला माता मंदिर रोड़, अतुल कटारिया चौंक से होते हुए हुडा सिटी सैंटर रूट पर चलेगी। यह बस सेवा 10 मिनट के अंतराल पर चलेगी। जीएमडीए हर माह सिटी बस सेवा में एक नया रूट जोड़ेगा।

इस मौके पर जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी़ उमाशंकर ने बताया कि सिटी बस सेवा में लोगों को कैशलेस टिकटिंग की सुविधा उपलब्ध होगी और इसके लिए डिजीटल सॉल्यूशन्स एचडीएफसी बैंक द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त से 31 अगस्त तक सिटी बस सेवा के तहत 25 बसें चलाई जाएंगी। एक बस में 37 लोगों के बैठने तथा 35 के खड़े होने की क्षमता है। ये सभी बसें नॉन एसी होंगी।

Full View

Tags:    

Similar News