सीआईएससीई के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) के 10वीं (आईसीएसई) और 12वीं (आईएससी) के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं

Update: 2019-05-07 16:28 GMT

नई दिल्ली। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) के 10वीं (आईसीएसई) और 12वीं (आईएससी) के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं।

10वीं में 98.54% विद्यार्थी पास हुए, जबकि 12वीं में 96.52% विद्यार्थी। रिजल्ट सीआईएससीई की ऑफिशियल वेबसाइट www.cisce.org पर देख सकते हैं।

12वीं में कोलकाता के देवांग और बेंगलुरु की विभा ने 100 परसेंटाइल हासिल किया। 10वीं में मुंबई की जूही रूपेश कजारिया और मुक्तसर के मनहर बंसल ने टॉप किया, 99.60% अंक हासिल किए। दोनों परीक्षाओं में 2.5 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल थे।

साथ ही बतादें की, रीचेकिंग के लिए आवेदन 13 मई तक कर सकेंगे। रीचेकिंग की सुविधा रिजल्ट घोषित होने के अगले 7 दिनों तक उपलब्ध रहेगी। उसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

Full View

Tags:    

Similar News