सिनसिनाटी ओपन:लिएंडर पेस और एलेक्सजेंडर ज्वेरेव हुए बाहर

भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस और उनके जर्मन जोड़ीदार एलेक्सजेंडर ज्वेरेव यहां जारी सिनसिनाटी ओपन टूर्नामेंट के पुरुष युगल वर्ग के पहले ही दौर में हार गए हैं;

Update: 2017-08-16 14:06 GMT

बासिल। भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस और उनके जर्मन जोड़ीदार एलेक्सजेंडर ज्वेरेव यहां जारी सिनसिनाटी ओपन टूर्नामेंट के पुरुष युगल वर्ग के पहले ही दौर में हार गए हैं।

पेस और ज्वेरेव को स्पेन के फेलिसियानो लोपेज और मार्क लोपेज की जोड़ी ने 6-2 6(2)-7 6-10 से हराया। अगले दौर में स्पेनिश जोड़ीदारों का सामना अमेरिका के ब्रायन बंधुओं-माइक और बॉब से होगा।

Tags:    

Similar News