दुकान नीलामी मामले में सीआईडी ने की जांच शुरु

 नगरपालिका में अमान्य को मान्य कर दुकान नीलामी के संबंध में थाने में अपराध पंजीबद्ध कर जांच में दिया गया था ....;

Update: 2017-06-07 11:14 GMT

तखतपुर।  नगरपालिका में अमान्य को मान्य कर दुकान नीलामी के संबंध में थाने में अपराध पंजीबद्ध कर जांच में दिया गया था जिसके तहत आरोपियों को बयान दर्ज करने के लिए सीआईडी के निरीक्षक ने थाने पहुंचकर नगरपालिका के कर्मचारियों से बयान दर्ज किया। 

नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत तात्कालीन अधिकारियों ने शासकीय दस्तावेजों में कुट रचना कर अमान्य शब्द में कांटछांट करते हुए मान्य कर चार दुकानों की नीलामी कर दी गई थी जिस पर नगर के सिराज जिंदरान ने न्यायालय में याचिका लगाया था याचिका पर न्यायालय ने निर्णय लेते हुए पुलिस को कार्यवाही के लिए लिखा था तखतपुर पुलिस द्वारा मामले से संबंधित दस्तावेजों की मांग किया गया था व जवाबदार व्यक्तियों से बयान दर्ज कर प्राथमिकी दर्ज किया गया था परंतु अपराध किसी भी व्यक्ति के विरूद्ध पंजीबद्ध नही किया गया था मामले पर पुन: छानबिन व कार्यवाही के लिए जवाबदारी सीआईडी को सौंपा गया जिस पर सीआईडी के निरीक्षक सुनील डेवीड आज तखतपुर थाने पहुंचे और केस की छानबीन किया।

 इसके बाद नगरपालिका के जवाबदार अधिकारी कर्मचारी से बयान के लिए बुलवाया गया जिस पर सहायक राजस्व निरीक्षण गेंदराम धु्रव ने थाने में पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराया है अब सीआईडी नये सिरे से दस्तावेजों को खंगालकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करेगी।
 

जांच के बाद होगी कार्रवाई
नगरपालिका द्वारा की गई दुकानों की नीलामी से संबंधित केस मुझे अभी मिला है पूरी तरह पड़ताल के बाद वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। 
 

Tags:    

Similar News