भारतीय सीमा में चीनी सैनिक नहीं घुसे, पुष्टि करें सरकार: राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीन सीमा पर तनाव के बीच सरकार से आज सवाल किया कि क्या कोई चीनी सैनिक भारतीय सीमा में घुसा;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-03 10:59 GMT
नयी दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीन सीमा पर तनाव के बीच सरकार से आज सवाल किया कि क्या कोई चीनी सैनिक भारतीय सीमा में घुसा है।
गांधी ने ट्वीट किया "क्या भारत सरकार यह पुष्टि कर सकती है कि कोई चीनी सैनिक भारतीय सीमा में नहीं घुसा है।"
Can GOI please confirm that no Chinese soldiers have entered India?https://t.co/faR5fxEqQO
गौरतलब है कि सीमा पर चीनी सैनिकों की हलचल की रिपोर्ट के बीच श्री गांधी सरकार से इस सम्बंध में स्थिति साफ करने का लगातार आग्रह कर रहे हैं।