चीन के उद्यमियों ने यमुना शहर में जताई निवेश की इच्छा
चीन के अलग-अलग कंपनियों ने यमुना एक्सप्रेस-वे शहर में निवेश की इच्छा जताई है
ग्रेटर नोएडा। चीन के अलग-अलग कंपनियों ने यमुना एक्सप्रेस-वे शहर में निवेश की इच्छा जताई है। कंपनियों के प्रतिनिधिमंडल ने यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण सीईओ डॉ. अरूणवीर सिंह से मिलकर यमुना एक्सप्रेस-वे शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर, नियोजन आदि के बारे में जानकारी ली और निवेश की इच्छा व्यक्त करते हुए जमीन की मांग रखी।
विभिन्न सेक्टरों का दौरा कर प्रतिनिधिमंडल ने जमीन के लिए लोकेशन देखा। टेलीकॉम, ऑटोमाबाइल, होटल आदि क्षेत्र में निवेश करने के लिए चीन के उद्यमियों के प्रतिनिधिमंडल ने मोबाइल उत्पाद यूनिट लगाने के लिए बीस-बीस एकड़ के तीन भूखंड की मांग रखी।
कामर्शियल योजना के तहत होटल के लिए 40 एकड़, ऑफिस के लिए 25 एकड़ और ऑटो मोबाइल के लिए 100 एकड़ जमीन की मांग रखी। यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरूणवीर सिंह ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस-वे शहर में किस तरह निवेश करने पर आने वाले समय में फायदेमंद साबित होगा और किस तरह शहर का ढांचागत विकास किया जा रहा है उसके बारे में पूरी जानकारी दी गई।
चीन के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया गया कि जमीन के लिए आवेदन करे उसके बाद उन्हें भूखंड आबंटित किया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल ने सेक्टर-24ए, सेक्टर 28 व 29 का दौरा कर जमीन का लोकेशन देखा। चीन प्रतिनिधिमंडल में फाइबर होम टेलीकम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी के जनरल मैनेजर तांग यांफांग, यूहन लांग ताज ऑटोमोबाइल सेल्स एंड सर्विस जनरल मैनेजर ली गंग आदि लोग शामिल थे।