चीनी उप प्रधानमंत्री ली है ने की डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात
चीनी उप प्रधानमंत्री ली हे की अगुवाई में अमेरिकी यात्रा पर गए प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की है;
शंघाई। चीनी उप प्रधानमंत्री ली हे की अगुवाई में अमेरिकी यात्रा पर गए प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की है। सरकारी टेलीविजन ने अाज यह जानकारी दी।
व्हाइट हाऊस की प्रवक्ता साराह सैंडर्स ने बताया कि श्री ट्रंप ने चीनी प्रतिनिधिमंडल को स्पष्ट कर दिया है कि चीन अमेरिका के साथ संयुक्त उपक्रम की आवश्यकताओं और अन्य नीतियों के आधार पर अमेरिकी प्रौद्योगिकी का दुरूपयोग कर रहा है अौर 150 अरब डालर से अधिक कीमत की वस्तुओं पर आयात शुल्क लगाया जाएगा।
Talking trade with the Vice Premier of the People’s Republic of China, Liu He. pic.twitter.com/9T7Iq6F3Xe
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रंप प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और चीनी प्रतिनिधिमंडल ने कल आपसी व्यापारिक मसलों और बौद्विक संपदा संरक्षण में सुधार को लेकर बातचीत की है। इस बीच चीन ने भी इसी तरह के रूख अपनाने की धमकी दी है।