राबर्ट मुगाबे के राष्ट्रपति पद से इस्तीफे का चीन ने किया स्वागत

चीन ने आज कहा कि वह श्री राबर्ट मुगाबे के राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिये जाने के फैसले का सम्मान करते हैं;

Update: 2017-11-22 15:23 GMT

बीजिंग।  चीन ने आज कहा कि वह  राबर्ट मुगाबे के राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिये जाने के फैसले का सम्मान करते हैं।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने यहां एक नियमित प्रेस ब्रीफिंग में यह टिप्पणी की। उन्हाेंने कहा कि जिम्बाब्वे को लेकर चीन की नीति में कोई बदलाव नहीं होगा।

उल्लेखनीय है कि श्री मुगाबे ने सेना और अपने पूर्व राजनीतिक सहयोगियों द्वारा उनके चार दशकों के शासन को समाप्त करने के लिए अभियान छेड़े जाने के एक सप्ताह बाद कल मंगलवार को अपना इस्तीफा दे दिया था।
 

Zimbabwean President Robert Mugabe has resigned pic.twitter.com/Difjyj3lk9

— China Xinhua News (@XHNews) November 22, 2017


Full View

Tags:    

Similar News