दक्षिण कोरिया और जापान में महामारी की रोकथाम में चीन साथ देगा

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लिच्येन ने कहा कि चीन दक्षिण कोरिया और जापान में कोविड-19 महामारी के फैलाव पर नजर रख रहा है;

Update: 2020-02-29 00:22 GMT

बीजिंग। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लिच्येन ने कहा कि चीन दक्षिण कोरिया और जापान में कोविड-19 महामारी के फैलाव पर नजर रख रहा है। चीन दक्षिण कोरिया और जापान की सरकारों व जनता द्वारा चीन के महामारी संघर्ष में किये गये समर्थन व मदद के प्रति आभार प्रकट करना चाहता है। चीन का मानना है कि जापान और दक्षिण कोरिया मैत्रीपूर्ण पड़ोसी देश हैं। दक्षिण कोरिया और जापान के महामारी संघर्ष में चीन सहयोग करेगा।

चाओ लिच्येन ने कहा कि हालिया परिस्थिति में चीन दक्षिण कोरिया और जापान के साथ संपर्क आपात तंत्र को मजबूत करेगा, एक दूसरे को महामारी की सूचना साझा करेगा, रोकथाम कार्य के अनुभव व तकनीक को शेयर करेगा और उपचार, दवाओं और टीके के अनुसंधान आदि क्षेत्रों में सहयोग करेगा।

Full View

Tags:    

Similar News