चीन: 6.0 तीव्रता के भूकंप से हिल उठा सिचुआन

चीन के सिचुआन के अबा तिब्बती-कियांग स्वायत्त प्रान्त के मायरकांग शहर में शुक्रवार तड़के 1:28 बजे 6.0 तीव्रता का भूकंप आया। इसकी जानकारी चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) ने दी;

Update: 2022-06-10 09:52 GMT

बीजिंग। चीन के सिचुआन के अबा तिब्बती-कियांग स्वायत्त प्रान्त के मायरकांग शहर में शुक्रवार तड़के 1:28 बजे 6.0 तीव्रता का भूकंप आया। इसकी जानकारी चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) ने दी।

सीईएनसी ने कहा कि भूकंप के केंद्र की गहराई 13 किलोमीटर है और यह 32.25 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 101.82 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शहर में शुक्रवार को पहले 5.8 तीव्रता का भूकंप आया था।

Full View

Tags:    

Similar News