चीन : विदेशी पूंजी वाले कारोबारों में उत्पादन की बहाली शुरू

पिछले कुछ दिनों में महामारी की रोकथाम में प्रगति हासिल होने के चलते बहुत से विदेशी पूंजी वाले कारोबारों में उत्पादन की बहाली होने लगी है;

Update: 2020-02-29 00:25 GMT

बीजिंग। पिछले कुछ दिनों में महामारी की रोकथाम में प्रगति हासिल होने के चलते बहुत से विदेशी पूंजी वाले कारोबारों में उत्पादन की बहाली होने लगी है। पेइचिंग बेंज ऑटोमोबाइल लिमिटेड कंपनी में 10 फरवरी से उत्पादन की बहाली हुई। अभी तक कंपनी के तहत सभी कारखानों में उत्पादन व्यवस्था बहाल हो चुकी है। कंपनी के वरिष्ठ निदेशक चेन वेई ने कहा कि महामारी के प्रभाव के बावजूद कंपनी सकारात्मक कोशिश करेगी और हम भविष्य को लेकर काफी आश्वस्त हैं। आगामी दस महीनों में हम इस वर्ष का लक्ष्य पूरा कर सकेंगे। रिपोर्ट है कि गत वर्ष चीनी बाजार में कुल 7 लाख मर्सिडीज कारें बेची गईं जो अमेरिकी बाजार से दोगुनी अधिक है।

उधर पूर्वी चीन के छींगताओ शहर में अमेरिकी पूंजी वाली कंपनी फाइबर ग्लास सिस्टम विशेष रूप से एफआरपी उत्पादों का निर्माण करने वाला कारोबार है। इसकी उत्पादन वस्तुओं का दो तिहाई भाग यूरोप और दक्षिण अमेरिका में निर्यातित है। इस कंपनी के मैनेजर फैनचिनलूंग ने कहा कि कंपनी का आर्डर-फार्म जून माह तक रहा है। महामारी नियंत्रण विभाग ने उत्पादन की बहाली और सामग्रियों की तैयारी में हमें काफी सहायता दी है।

चीनी वाणिज्य मंत्रालय के विदेशी पूंजी विभाग के प्रधान जूंग छांग छींग ने कहा कि महामारी की रोकथाम के साथ साथ विदेशी पूंजी वाले कारोबारों की सर्विस पर जोर दिया जाएगा। इसके साथ चीन सरकार खुलेपन की अधिक नीतियां प्रस्तुत करने और अधिक विदेशी पूंजी पहुंच पर विचार कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News