तुर्की, भारत समेत चीन जी 7 जैसे समूह का हिस्सा बन सकता है : पुतिन

 रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को कहा कि यदि जी 7 जैसा कोई अन्य अंतराष्ट्रीय समूह बनता है तो तुर्की, भारत समेत चीन भी उसका हिस्सा का बन सकता;

Update: 2019-09-05 18:52 GMT

व्लादीवोस्तोक। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को कहा कि यदि जी 7 जैसा कोई अन्य अंतराष्ट्रीय समूह बनता है तो तुर्की, भारत समेत चीन भी उसका हिस्सा का बन सकता है ।

ईस्टर्न इकोनोमिक फोरम के पांचवे संस्करण के दौरान  पुतिन ने फोरम से इतर कहा, “ तुर्की के राष्ट्रपति अर्डोगन ने हाल ही में मुझसे तुर्की के इस समूह में जुड़ने के लिए कहा।  अर्डोगन ने कहा कि तुर्की अब समूह से जुड़ने के लिए योग्य हो गया।”

स्पूतनिक के हवाले से श्री पुतिन ने कहा कि जी 20 मौजूदा समय का सबसे बेहतर प्रतिनिधि अंतराष्ट्रीय समूह है जो मुद्दों से सही तरह से समन्वय स्थापित कर रहा है।

ईस्टर्न इकोनोमिक फोरम के पांचवे संस्करण का आयोजन रूस के व्लादिवोस्तोक शहर में चल रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News