चीन ने भारत में प्राकृतिक आपदा से हुई मौतों पर जताया दुख
धूल भरी आंधी और आकाशीय बिजली गिरने से भारत में 100 से अधिक लोगों की मौत पर चीन ने शुक्रवार का गहरा दुख प्रकट किया;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-04 17:01 GMT
बीजिंग। धूल भरी आंधी और आकाशीय बिजली गिरने से भारत में 100 से अधिक लोगों की मौत पर चीन ने शुक्रवार का गहरा दुख प्रकट किया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा, "भारत में तूफान से जान-माल की भारी क्षति होने पर हम गहरी सहानुभूति व हार्दिक संवेदना जाहिर करते हैं। हम मृतकों के लिए शोक प्रकट करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।"
मौसम में आए बदलाव के कारण राजस्थान, उत्तर प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों में आए तूफान में बुधवार को 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई।