जर्मनी को हराकर चीन ने जीता विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप का खिताब

 चीन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जर्मनी को 3-0 से हराकर विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप का खिताब रविवार को जीत लिया;

Update: 2018-05-07 12:23 GMT

हाम्सटड।  चीन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जर्मनी को 3-0 से हराकर विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप का खिताब रविवार को जीत लिया। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, ओलम्पिक और विश्व चैंपियनशिप में लोंग ने जर्मनी के तिमो बोल को 11-4, 11-8, 11-4 से हराकर चीन को शानदार शुरुआत दी। 

इसके बाद फेन झेनडोंग ने दूसरे गेम में रुबेन फिलुस को 11-4, 11-5, 11-4 से मात देकर चीन को मुकाबले में 2-0 की अहम बढ़त दिला दी। 

तीसरे और आखिरी गेम में शू विन ने पैट्रिक फ्रांजिस्का को 9-11, 12-10, 11-7, 11-5 से हराकर चीन को खिताबी जीत दिला दी। 

चीन ने लगातार नौ बार इस टूर्नामेंट में खिताब अपने नाम किया है। 
 

Tags:    

Similar News