दक्षिण चीन सागर द्वीप पर चीन ने उतारा बम-बर्षक विमान

चीन ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए पहली बार विवादित दक्षिण चीन सागर क्षेत्र में बम-वर्षक विमान उतारा। चीन की वायु सेना ने इसे अस्थिर क्षेत्र बताया;

Update: 2018-05-20 00:24 GMT

बीजिंग। चीन ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए पहली बार विवादित दक्षिण चीन सागर क्षेत्र में बम-वर्षक विमान उतारा। चीन की वायु सेना ने इसे अस्थिर क्षेत्र बताया। बीबीसी की शनिवार की रिपोर्ट में एशिया मैरीटाइम ट्रांस्परेंसी इनिशिएटिव (एएमटीआई) के विशेषज्ञों के हवाले कहा गया कि एक वीडियो में एच-6के को वूडी द्वीप के अड्डे पर उतरते और उड़ान भरते दिखाया गया है। वूडी द्वीप को चीन योंगसिंग बताता है। इस पर वियतनाम और ताइवान भी अपना दावा पेश करता है। 

एएमटीआई ने कहा कि चीन ने हालांकि पहले भी वूडी द्वीप पर लड़ाकू जेट विमान तैनात किया है। मगर यह पहला मौका है जब उसने दक्षिण चीन सागर द्वीप पर बम-वर्षक विमान उतारा है।

Full View

Tags:    

Similar News