चीन की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी काई यानयुआन ने जीता मकाउ ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब

चीन की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी काई यानयुआन ने बड़ा उलटफेर करते हुए रविवार को मकाउ ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया;

Update: 2017-11-12 17:23 GMT

मकाउ।  चीन की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी काई यानयुआन ने बड़ा उलटफेर करते हुए रविवार को मकाउ ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। 

महिला एकल वर्ग के फाइनल में 91वीं विश्व वरीयता प्राप्त यानयुआन ने चीनी तेपेइ की खिलाड़ी पाई यु पो को मात दी। 

यानयुआन के लिए हालांकि, फाइनल मैच में जीत हासिल करना आसान नहीं था। उन्होंने एक घंटे और एक मिनट तक चले मैच में 42वीं विश्व वरीयता प्राप्त पाई को 21-15, 17-21, 21-16 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की। 

पाई और यानयुआन का सामना पहली बार हुआ। ऐसे में फाइनल मैच में जीत हासिल करने के साथ ही यानयुआन ने पाई के साथ मुकाबले के स्कोर में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। 

Tags:    

Similar News