चीन ने जिनपिंग और ली केकियांग समेत 7 शीर्ष नेताओं की घोषणा की

चीन ने बुधवार को राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रीमियर ली केकियांग समेत 7 शीर्ष नेताओं की घोषणा की जोकि अगले 5 सालों तक 1.3 अरब की आबादी वाले देश पर शासन करेंगे

Update: 2017-10-25 18:12 GMT

बीजिंग।  चीन ने बुधवार को राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रीमियर ली केकियांग समेत 7 शीर्ष नेताओं की घोषणा की जोकि अगले 5 सालों तक 1.3 अरब की आबादी वाले देश पर शासन करेंगे। 

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव के रूप में फिर से चुने गए शी जिनपिंग ने मीडिया के सामने पोलितब्यूरो स्थायी समिति के पांच नए सदस्यों को पेश किया। यह निर्णय लेने वाली देश की सर्वोच्च समिति है।

शी और ली के अलावा स्थायी समिति के नए सदस्य है- ली झांशु, वांग यांग, वांग हुनिंग, झाओ लेजी और हान झेंग। वह पांच बाहर जाने वाले सदस्यों की जगह लेंगे जोकि 68 साल के होने की वजह से सेवानिवृत्त हो गए है।

Full View

Tags:    

Similar News