परीक्षा दे सकेंगे बच्चे, मिलेगा एक और मौका

दिल्ली सरकार ने सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के ऐसे बच्चे जो बीमारी अथवा किसी अन्य कारण से अर्धवार्षिक परीक्षा नहीं दे पाए, उन्हें दूसरा मौका देने की तैयारी कर रही है;

Update: 2017-10-17 01:21 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के ऐसे बच्चे जो बीमारी अथवा किसी अन्य कारण से अर्धवार्षिक परीक्षा नहीं दे पाए, उन्हें दूसरा मौका देने की तैयारी कर रही है। शिक्षा निदेशालय की ओर से स्कूलों को इन बच्चों के लिए 23 अक्तूबर को परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।

निदेशालय के आदेशानुसार स्कूलों को इसका रिकॉर्ड भी रखना होगा। इस सिलसिले में शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

शिक्षा निदेशालय ने कहा है कि जो भी बच्चे परीक्षा नहीं दे पाए हैं उन्हें दोबारा परीक्षा देने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा निदेशालय ने सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए गए हैं।

आदेश में कहा गया है कि तीसरी और दसवीं के छात्रों के लिए यह परीक्षा दोबारा ली जाए। बता दें कि स्कूलों में होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षा देना हर बच्चे के लिए जरुरी होता है। क्योंकि इस परीक्षा के नम्बर वार्षिक परीक्षा में जोड़े जाते हैं।

Full View

Tags:    

Similar News