स्टीम प्रतियोगिता में बच्चों ने नवीनत विचारों को किया प्रस्तुत

जेपी इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा में स्टीम 2022 प्रतियोगिता का आयोजन मस्तिष्क संग हाथ के संचालन पर कुछ नया निर्माण कर जाएं के थीम पर आधारित था;

Update: 2022-11-12 18:52 GMT

ग्रेटर नोएडा। जेपी इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा में स्टीम 2022 प्रतियोगिता का आयोजन मस्तिष्क संग हाथ के संचालन पर कुछ नया निर्माण कर जाएं के थीम पर आधारित था, कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन के साथ सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुआ जिसमें उप प्रबंधक अमित सक्सेना, प्राचार्या रूबी चंदेल, मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर दीप्ति पाराशर (एसोसिएट डीन ऑफ शारदा स्कूल ऑफ आर्किटेक एंड प्लानिंग), उपस्थित थी।

प्रतियोगिता में 200 से अधिक छात्रों ने तथा एनसीआर के अनेक शिक्षण संस्थानों ने भाग लिया एवं अपने नए अविष्कारों को नवीनतम विचारों को प्रस्तुत किया।

इस दौरान समय की उपयोगिता, योगा, नियमित संसाधनों में अधिकतम उत्पादकता कैसे अर्जित की जाए, उत्प्रेरक के सिद्धांतों के साथ-साथ आओ सीखे प्रयोगों से अनेक प्रकार की कला भी विद्यार्थियों को सिखाई गई एवं उन्हें नवीनतम प्रयोगों को करने के लिए तथा केवल शिक्षित होना ही नहीं अपितु शिक्षा के द्वारा रचनात्मकता, सृजनात्मकता एवं प्रयोगात्मकता के सिद्धांत को विकसित करते रहने के लिए प्रेरित किया।

 

संस्था के सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में विजयी हुए स्कूलों की घोषणा की गई।

जिसमें ग्रुप वन में महामाया स्कूल प्रथम स्थान पर रहा तथा ग्रुप टू मॉडर्न स्कूल नोएडा प्रथम स्थान पर रहा।

Full View

Tags:    

Similar News