उच्च प्राथमिक विद्यालय पाली के बच्चों ने स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
उच्च प्राथमिक विद्यालय पाली के छात्र-छात्राओं द्वारा पाली गांव के अंदर एक स्वच्छता हेतु जागरूकता रैली निकाली गई;
ग्रेटर नोएडा। उच्च प्राथमिक विद्यालय पाली के छात्र-छात्राओं द्वारा पाली गांव के अंदर एक स्वच्छता हेतु जागरूकता रैली निकाली गई तथा एक कदम स्वच्छता की ओर नुक्कड़ नाटक पेश किया गया जिसके अंतर्गत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
लोगों को साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया गया और इसके साथ ही खाना व्यर्थ ना हो इसके प्रति भी लोगों को जागरुक किया गया। उतना लो थाली में, व्यर्थ न जाए नाली में स्लोगन द्वारा भी लोगों को खाने की बर्बादी को रोकने के लिए प्रेरित किया गया।
नुक्कड़ नाटक का नेतृत्व आशीष कुमार उपाध्याय ने किया। इस नुक्कड़ नाटक को सफल में उच्च प्राथमिक विद्यालय पाली के विद्यार्थियों में निक्की, रूबी, सुजाता, एकता, इशिका, माही, पायल, मनीषा, नीतू, बबिता, रोहित, अजय, दक्ष, लक्की, सुमित व अन्य छात्र छात्राएं का योगदान रहा। इसके साथ ही उच्च प्राथमिक विद्यालय पाली से विद्यालय के अध्यापकगण उपस्थित रहे।