बच्चों को खेत कैंप का मिला अवसर, की खूब मस्ती
जेपी इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा-1 से लेकर 5 तक के विद्यार्थियों को खेत कैंप शिविर ग्रेटर नोएडा में लेकर जाने का आयोजन किया गया;
By : देशबन्धु
Update: 2022-12-03 04:45 GMT
ग्रेटर नोएडा। जेपी इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा-1 से लेकर 5 तक के विद्यार्थियों को खेत कैंप शिविर ग्रेटर नोएडा में लेकर जाने का आयोजन किया गया।
जिसमें सभी छात्रों ने काफी मौज-मस्ती की, वहाँ विभिन्न प्रकार के झूले थे जिसका सभी विद्यार्थियों ने आनंद लिया तथा वहाँ सभी के लिए सुबह के नाश्ते और दोपहर में खाने की भी उचित व्यवस्था थी। इस कैंप पर जाकर छात्रों में लीडरशिप और आपसी भाईचारे की भावना का विकास हुआ।
बच्चों को समझदारी तथा सावधानी की सीख मिली। प्रधानाचार्या रूबी चंदेल ने यह मौका हमें दिया कि हम बच्चों को ऐसे स्थान पर लेकर जा सके इसके लिए हम सभी प्रधानाचार्या का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं।