बच्चों व महिलाओं ने प्रधानमंत्री मोदी को बांधी राखी
रक्षाबंधन के मौके पर आज महिलाओं और स्कूली बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधी। ;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-15 18:37 GMT
नई दिल्ली । रक्षाबंधन के मौके पर आज महिलाओं और स्कूली बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधी।
73वें स्वतंत्रता दिवस पर देश को संबोधित करने के बाद मोदी को प्रधानमंत्री कार्यालय में राखियां बांधी गई। इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ बातचीत की और वह उनके साथ खेलते भी नजर आए।
एक वीडियो में प्रधानमंत्री एक कुर्सी पर बैठे दिखाई देते हैं। इस दौरान उन्हें विभिन्न धर्मो के बच्चे और महिलाएं राखी बांधते हैं। महिलाओं ने प्रधानमंत्री को कई उपहार भी भेंट किए।
प्रधानमंत्री मोदी ने रक्षा बंधन के त्योहार पर ट्विटर के जरिए देशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा, "रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर बधाई।"