इंदौर से अपहृत बालक मुंबई से बरामद

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के सदर बाजार थाना क्षेत्र से गुरुवार शाम हुये किराना व्यवसायी के अपह्त बालक को आज पुलिस ने मुंबई से बरामद कर लिया है

Update: 2019-05-11 00:26 GMT

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के सदर बाजार थाना क्षेत्र से गुरुवार शाम हुए किराना व्यवसायी के अपह्त बालक को आज पुलिस ने मुंबई से बरामद कर लिया है।

थाना प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि सविता सिंह ने अपने 15 वर्षीय पुत्र सचिन के अपहरण हो जाने की रिपोर्ट गुरुवार शाम को दर्ज करायी थी। इस बीच सचिन ने मुंबई के एक नंबर से फोन कर उसके वहां होने की सूचना दी। जिस पर इंदौर से मुंबई पहुंचे पुलिस दल ने सचिन को बरामद कर लिया है।

थाना प्रभारी के अनुसार सचिन के इंदौर आने के बाद मामले का खुलासा किया जायेगा।

Full View

Tags:    

Similar News