शिशुरोग विशेषज्ञों ने किया शिशु स्वास्थ्य पर मंथन

जिले के सिरपुर में आयोजित राज्य के शिशुरोग विशेषज्ञों की वार्षिक कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन की शुरुआत साइंटिफिक शोधपत्रों के व्याख्यान से शुरू हुआ;

Update: 2018-12-03 17:23 GMT

महासमुंद ।  जिले के सिरपुर में आयोजित राज्य के शिशुरोग विशेषज्ञों की वार्षिक कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन की शुरुआत साइंटिफिक शोधपत्रों के व्याख्यान से शुरू हुआ । जिसमें राज्य के विभिन्न चिकित्सा महाविद्यालयों से आये स्नातकोत्तर शिशुरोग विज्ञान के छात्रों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये ।

रायपुर मेडिकल कॉलेज की छात्रा डॉ योगिता राठी को डॉ एन जी प्रसन्न स्मृति गोल्ड मेडल दिया गया। उनका शोध नवजात बच्चों में किडनी की बीमारी के संबंध में था ।

राजनांदगांव गोल्ड मेडल डॉ संतोष राठिया असिस्टेंट प्रोफ़ेसर मेडिकल कॉलेज रायपुर को सेप्सिस विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत करने पर दिया गया । डॉ डी.के.सुर स्मृति रायपुर गोल्ड मेडल डॉ अनूप वर्मा, डॉ अश्वनी अग्रवाल और डॉ सत्येन ज्ञानी को संयुक्त रूप से दिया गयस। स्नातकोत्तर छात्रों द्वारा साइंटिफिक पोस्टर प्रस्तुत करने पर डॉ श्रृंगी नेताम को प्रथम पुरस्कार दिया गया ।

देश और प्रदेश से आये विभिन्न शिशुरोग विशेषज्ञों ने शिशु स्वास्थ्य से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत किये । नागपुर के हिमेटोलाजिस्ट डॉ ए.के.गंजू ने बच्चों में रक्त कैंसर पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया । डॉ अशोक  रावत ने रिकग्निशन ऑफ़ सिक चाइल्ड और बीमार बच्चों के पोषण विषय पर व्याख्यान दिया । कॉन्फ्रेंस को सफल बनाने हेतु पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन, जनसंपर्क विभाग, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मिडिया के सभी साथियों का ह्रदय से आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में परोक्ष या अपरोक्ष रूप से शामिल सभी सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।

Tags:    

Similar News