अयोध्या में दीवार गिरने से बच्चे की मौत
उत्तर प्रदेश में अयोध्या के रुदौली कोतवाली क्षेत्र में भारी वर्षा के बीच कच्ची दीवार गिरने से एक बच्चे की मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-21 18:07 GMT
अयोध्या। उत्तर प्रदेश में अयोध्या के रुदौली कोतवाली क्षेत्र में भारी वर्षा के बीच कच्ची दीवार गिरने से एक बच्चे की मौत हो गयी और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने कहा कि गनौली गांव में राजाराम की पत्नी उर्मिला बच्चों के साथ सो रही थी कि अचानक कच्ची दीवाल गिरी जिसके मलबे में दबकर उसका चार वर्षीय भतीजा समयी की मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही रुदौली तहसील के तहसीलदार सहित कई प्रमुख अधिकारी पहुंच गये। घायल बच्चे का इलाज सामुदायिक केन्द्र में कराया जा रहा है।