'कुल्फी कुमार बाजेवाला' की बाल-कलाकार आकृति अपनी आदर्श हेमा मालिनी से मिलीं​​​​​​​

टेलीविजन धारावाहिक 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' में कुल्फी की भूमिका निभा रहीं बाल-कलाकार आकृति शर्मा को अपनी आदर्श दिग्गज अदाकारा और राजनीतिज्ञ हेमा मालिनी से मुलाकात करने का मौका मिला;

Update: 2018-04-10 14:02 GMT

मुंबई। टेलीविजन धारावाहिक 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' में कुल्फी की भूमिका निभा रहीं बाल-कलाकार आकृति शर्मा को अपनी आदर्श दिग्गज अदाकारा और राजनीतिज्ञ हेमा मालिनी से मुलाकात करने का मौका मिला। एक बयान के मुताबिक, शो की टीम महाराष्ट्र के विभिन्न स्थानों पर शूटिंग कर रही है। यह सुनकर कि हेमा भी आसपास ही शूटिंग कर रही हैं, आकृति उनके ऑटोग्राफ के लिए भागकर उनके पास गई।

हेमा मालिनी ने उसे पहचान लिया और कहा, "मैं आपका शो देखती हूं और आपके काम की बड़ी प्रशंसक हूं, लेकिन आपके दो दांत कहां हैं?"

आकृति ने कहा, "मैम, मैं आपकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूं, खासतौर पर बसंती की भूमिका की, यहां तक कि मुझे फिल्म से आपके सभी डायलॉग भी याद हैं।"

'कुल्फी कुमार बाजेवाला' का प्रसारण टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर होता है।

Tags:    

Similar News