दक्षिणी दिल्ली में पैर पसार रहा है चिकनगुनिया

गर्मी बढ़ने के साथ ही मच्छरों का आतंक भी बढ़ने लगा है। ......;

Update: 2017-03-29 12:53 GMT

नई दिल्ली। गर्मी बढ़ने के साथ ही मच्छरों का आतंक भी बढ़ने लगा है। दक्षिणी दिल्ली में चिकनगुनिया का एक मामला सामने आ चुका है। इस हफ्ते जारी हुई रिपोर्ट में दक्षिणी दिल्ली सहित चार नए मामले सामने आए हैैं। बाकी तीन मामले शहर के बाहर के हैैं। इस वर्ष अब तक चिकनगुनिया के कुल 64 मामले सामने आ चुके हैैं। वहीं इस महीने मलेरिया के भी पांच मामले सामने आ चुके हैैं। इस हफ्ते निगम द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक एक मार्च से 25 मार्च के बीच मलेरिया के भी कुल चार मामले सामने आए हैैं।

 डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया जैसी मच्छरजनित बीमारियों से बचाव व रोकथाम के लिए निगम ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। इस प्लान के तहत निगम रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के साथ बैठकें भी शुरू कर दी हैैं।  निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीके हजारिका ने बताया कि मच्छर जनित इन बीमारियों की रोकथाम के लिए सरकारी उपायों के साथ लोगों को भी जागरुक  करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैैं। इसलिए आरडब्लूए के लोगों से भी बात चल रही है। कॉलोनियों व सोसाइटी के ओवरहेड टैैंक व वॉटर टैैंकों का निरीक्षण किया जा रहा है। 

Tags:    

Similar News