मुख्य सचिव मारपीट मामले में अरविंद केजरीवाल फंसे
चीफ सेक्रेट्री अंशु प्रकाश से मारपीट मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढती नजर आ रही है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-08-14 14:58 GMT
नई दिल्ली। चीफ सेक्रेट्री अंशु प्रकाश से मारपीट मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढती नजर आ रही है। इस मामले में केजरीवाल के करीबियों ने ही इनके खिलाफ गवाही दे दी है।
दिल्ली पुलिस के एडिशनल डीसीपी (नॉर्थ) हरेन्द्र कुमार के मुताबिक, इस मामले में विभव कुमार और विवेक यादव ने पुलेस के सामने केजरीवाल के खिलाफ गवाही दी है।
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की कथित तौर पर पिटाई के मामले में कल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व आम आदमी पार्टी के 11 अन्य विधायकों के खिलाफ ही आरोपपत्र दाखिल किया है।