लखनऊ के 2 होटलों में लगी आग से हुई मौतों पर मुख्यमंत्री ने किया शोक व्यक्त
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यहां चारबाग क्षेत्र के दो होटलों में लगी आग से लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-20 00:46 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यहां चारबाग क्षेत्र के दो होटलों में लगी आग से लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अधिकारियों को इस अग्निकांड में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 02-02 लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है।
लखनऊ के दो होटलों में मंगलवार की सुबह आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई। होटल विराट इंटरनेशनल में लगी और जल्द ही उससे सटे एसएसजे इंटरनेशनल होटल में भी फैल गई। दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्हें आग बुझाने में दो घंटे से अधिक का समय लगा।