उप्र : विधानमंडल सत्र के लिए मुख्यमंत्री ने सभी दलों से मांगा सहयोग

उत्तर प्रदेश में गुरुवार से शुरू होने वाले विधानमंडल के बजट सत्र व्यवस्थित ढंग से चलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी ने सभी दलीय नेताओं से सहयोग मांगा है;

Update: 2021-02-18 01:10 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गुरुवार से शुरू होने वाले विधानमंडल के बजट सत्र व्यवस्थित ढंग से चलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी ने सभी दलीय नेताओं से सहयोग मांगा है। बुधवार को आयोजित सर्वदलीय बैठक में विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सत्र के दौरान कोविड-19 की जांच और बचाव उपाय के पालन पर जोर दिया। नेता सदन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार सदन में रचनात्मक बहस व अधिक से अधिक समय तक कार्यवाही चलाने को प्रतिबद्ध है।

विपक्ष ने सहयोग का आश्वासन देते हुए अल्पकालिक सदन चलाने के मुद्दे पर सरकार को घेरा। नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, कांग्रेस दल नेता आराधना मिश्रा मोना और बसपा विधानमंडल दल नेता लालजी वर्मा ने बजट पर नियमानुसार विस्तृत चर्चा कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की आड़ लेकर सरकार जनता के ज्वलंत मुद्दों से मुंह चुरा रही है।

संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सरकार विपक्ष के हर सवाल व जिज्ञासा का उत्तर देने को तैयार है। विधानसभा अध्यक्ष दीक्षित ने कोविड जांच व बचाव उपाय के पालन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विधानसभा के सभी कर्मियों की कोरोना जांच करा दी गई है। विधायकों की कोरोना जांच जारी है। सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए सभी कर्मियों की भी कोरोना जांच कराई जाएगी। मीडियाकर्मियों के लिए इस बार भी तिलक हाल में बैठने की व्यवस्था की गई है। सदस्यों को विधान भवन में आने-जाने के लिए निर्बाध व सुविधाजनक व्यवस्था, वाहनों की पार्किं ग की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं।

सर्वदलीय बैठक के बाद दीक्षित की अध्यक्षता में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक भी हुई, जिसमें विधानसभा सत्र संचालन कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा। विधानसभा कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में बजट सत्र को नियमानुसार लंबा चलाने का मुद्दा उठाया गया। विपक्ष ने 19 फरवरी के बजाय 23 फरवरी से राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा कराने की मांग की है।

विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में दीक्षित ने बताया कि सदन का कार्यक्रम 18 फरवरी सें 10 मार्च तक घोषित किया गया है। 18 फरवरी को 11 बजे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का विधानमंडल के एक साथ समवेत दोनों सदनों के समक्ष अभिभाषण होगा। 22 फरवरी को 11 बजे आय-व्यय का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News