कौशिक निवास पहुंचे मुख्यमंत्री

बोनस तिहार कार्यक्रम में पिथौरा विकासखंड के गड़बेड़ा पहुंचे सीएम ने यहां कार्यक्रम संपन्न होने के बाद दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री पुरूषोत्तम लाल कौशिक के महासमुंद स्थित निवास जाने की इच्छा जाहिर की;

Update: 2017-10-13 14:35 GMT

महासमुंद। बोनस तिहार कार्यक्रम में पिथौरा विकासखंड के गड़बेड़ा पहुंचे सीएम ने यहां कार्यक्रम संपन्न होने के बाद दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री पुरूषोत्तम लाल कौशिक के महासमुंद स्थित निवास जाने की इच्छा जाहिर की। करीब आधे घंटे के भीतर प्रशासन मुस्तैद हो गया।और हेलीकाप्टर से सीएम महासमुंद पहुंचे।

उन्होंने जगतविहार कालोनी स्थित पुरूषोत्तमलाल कौशिक के निवास जाकर शोक संतंप्त परिजनों से मुलाकात की। कौशिक के तैल्य चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर पुत्र दिलीप कौशिक से सीएम डॉ रमन सिंह ने चर्चा की। उन्होंनें कहा कि गृह जिला राजनांदगांव समाजवादियों और रामराज्य परिषद का ग$ढ था। सीएम ने कहा कि उस समय नांदगांव में दरबारा सिंह, विद्माभूषण, मदन तिवारी समाजवादियों को काम करते देखा। उनकी कार्यशैली से वे प्रभावित हुए।

डॉ सिंह के साथ गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, सांसद चंदूलाल साहू भी कौशिक निवास पहुंचे थे। यहां पूर्व विधायक अग्रि चंद्राकर, बिसनलाल चंद्राकर, चंद्रहास चंद्राकर, वनोपज जिलाध्यक्ष विनोद चंद्राकर, कांग्रेस नेता दाउलाल चंद्राकर, माधवराव टांकसाले, शांतिलाल जैन, स्वरूप चंद लूनिया से सीएम ने मुलाकात की।

Full View

Tags:    

Similar News