मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री तोमर व सिंधिया के साथ खींचा भगवान जगन्नाथ जी का रथ

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को ग्वालियर आगमन पर इस यात्रा में शामिल होकर भगवान जगन्नाथ जी की पूजा अर्चना की और भगवान जगन्नाथ जी के रथ के आगे झाड़ू लगाकर आम नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया।;

Update: 2023-06-25 10:06 GMT
ग्वालियर:  इस्कॉन सोसाइटी द्वारा जीवाएएमसी से निकाली गई भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा निकाली गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को ग्वालियर आगमन पर इस यात्रा में शामिल होकर भगवान जगन्नाथ जी की पूजा अर्चना की और भगवान जगन्नाथ जी के रथ के आगे झाड़ू लगाकर आम नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया। इसके साथ ही रथ को खींचकर रथ यात्रा प्रारंभ कराई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भगवान जगन्नाथ जी का आशीर्वाद सभी पर बना रहे और हमारा प्रदेश का पूरा देश निरंतर प्रगति करता रहे।
 
 
इस अवसर पर मुख्यमंत्री  के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, खाद्य एवं प्रसंस्करण राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, मध्य प्रदेश बीज विकास निगम के अध्यक्ष मुन्ना लाल गोयल, भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी सहित बड़ी संख्या में भगवान जगन्नाथ जी के भक्त गण उपस्थित रहे। भगवान जगन्नाथ की यात्रा जीवायएमसी से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए छत्री बाजार पहुँची और यहीं पर समापन हुआ। 
 

Full View

Tags:    

Similar News