मुख्यमंत्री शिवराज ने दी सतना हादसे में बच्चों को श्रद्धांजलि

जिले के समापुर थाना क्षेत्र में हुए हादसे में एक निजी स्कूल के छह बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई है;

Update: 2018-11-22 12:19 GMT

भोपाल।  मध्यप्रदेश के सतना जिले में आज सुबह एक दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले स्कूली बच्चों को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रशासन को आवश्यक दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं।

चौहान ने अपने ट्वीट में कहा कि वे हादसे की खबर से स्तब्ध हैं और हताहत बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। 

उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। 

सभी बच्चे वैन से स्कूल जा रहे थे।

सतना सड़क हादसे की खबर से स्तब्ध हूं, मन दुखी है। हादसे में हताहत बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें।

— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 22, 2018


 

Full View

Tags:    

Similar News