मुख्यमंत्री ने छह वर्षीय बच्ची की दुराचार के बाद हत्या पर जताया शोक
आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने चित्तूर जिले में एक छह वर्षीय बच्ची की दुराचार के बाद हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया है।;
अमरावती । आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने चित्तूर जिले में एक छह वर्षीय बच्ची की दुराचार के बाद हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
रेड्डी ने आज जारी एक बयान में कहा कि उन्हें इस बच्ची के साथ दुराचार और हत्या की घटना पर बहुत दुख है । यह घटना चित्तूर जिले के कोट्टाकोटा मंडल के गुट्टापालायम गांव में हुई थी।
उन्होंने पुलिस को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द हत्यारे की गिरफ्तारी करे और यह भी सुनिश्चित करे कि उसे अदालत में कड़ी सजा मिले।
गौरतलब है कि यह बच्ची गुरूवार को कोराबालाकोटा में अपने माता पिता के साथ एक विवाह समारोह में हिस्सा लेने आई थी और कुछ समय बाद मैरिज हाल से गायब हो गई थी। काफी देर तक तलाशी के बाद उसका शव मैरिज हाल के पास झाड़ियों में मिला था और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके साथ दुराचार होेने की पुष्टि हुई थी।