किसानों की समस्या पर मुख्यमंत्री से मुलाकात
भारतीय किसान यूनियन के नेता लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले;
ग्रेटर नोएडा। भारतीय किसान यूनियन के नेता लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले। किसानों की अनेक समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से किसानों से संबन्धित जानकारी दी। राकेश टिकैत ने बताया कि उन्होनें किसानों की बढ़ी हुई बिजली की दरों को वापस करने की मांग की। इसके साथ ही जहां बिजली नहीं पहुंच सकी है
वहां पर बिजली कनेक्शन खोलने व भूमि अधिग्रहण कानून को किसान हित में करने, अन्ना प्रथा को रोकने, हर जिले में आवारा पशुओं के लिये गऊशाला का बना होने का इतंजाम कराने, तीनो प्राधिकरणों द्वारा किसानों की पुरानी आबादियों को वैध माना जाए, यमुना प्राधिकरण के जगनपुर, दनकौर, अट्टा फतेहपुर के किसानो को 64,7 प्रतिशत का मुआवजा दिलाने, दनकौर की द्रोण गऊशाला को जेपी बिल्डर से मुक्त कराने और 10 प्रतिशत भूखंड की अधिकतम 2500 वर्गमीटर की जगह 5000 वर्गमीटर कराने जैसी मांगों को रखा।