गन्नौर में होने वाली मुख्यमंत्री खट्टर की रैली स्थगित: रमेश कौशिक
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की 11 जनवरी को गन्नौर में होने वाली रैली उनकी व्यस्तता के चलते स्थगित कर दी गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-07 20:28 GMT
सोनीपत। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की 11 जनवरी को गन्नौर में होने वाली रैली उनकी व्यस्तता के चलते स्थगित कर दी गई है।
भारतीय जनता पार्टी के सोनीपत से सांसद रमेश कौशिक ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि खट्टर का 11 जनवरी को गन्नौर में रेल कोच
नवीनीकरण कारखाना का भूमि पूजन करने के बाद रैली को सम्बोधित करने का कार्यक्रम था जिसे अब मुख्यमंत्री की व्यस्तता के चलते स्थगित कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के लिये नई तिथि का निर्धारण शीघ्र किया जाएगा।