मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना के लिए 16 अरब से अधिक मंजूर

बिहार में कृषि क्षेत्र के विकास और किसानों की आय दुगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध सरकार ने शुरू की गई मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना पर 16 अरब 92 करोड़ 60लाख रुपये व्यय के प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी;

Update: 2018-08-24 21:31 GMT

पटना। बिहार में कृषि क्षेत्र के विकास और किसानों की आय दुगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध सरकार ने शुरू की गई मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना पर 16 अरब 92 करोड़ साठ लाख रुपये व्यय के प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी।

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यहां हुई मंत्रिपरिषद् की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है।

श्री सिंह ने बताया कि वित्त वर्ष 2018-19 से वित्त वर्ष 2019-20 तक में प्रत्येक प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) में 20 लाख रुपये मूल्य के कृषि संयंत्र बैंक स्थापित करने की ‘मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना’ के लिए केन्द्रीय क्षेत्र स्कीम से अंश राशि 75 प्रतिशत ऋण एवं 25 प्रतिशत अनुदान मद को बदलकर कर 50 प्रतिशत ऋण और 50 प्रतिशत अनुदान कर दिया गया है। 
 

Full View

Tags:    

Similar News