प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्र असंतुष्ट जजों से मिले, बुधवार को फिर बैठक

प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्र ने मंगलवार को सर्वोच्च न्यायालय के असंतुष्ट न्यायाधीशों से मुलाकात की और मामलों के आवंटन को लेकर पैदा हुए विवाद को सुलझाने की कोशिश की;

Update: 2018-01-16 22:49 GMT

नई दिल्ली। प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्र ने मंगलवार को सर्वोच्च न्यायालय के असंतुष्ट न्यायाधीशों से मुलाकात की और मामलों के आवंटन को लेकर पैदा हुए विवाद को सुलझाने की कोशिश की। घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि न्यायमूर्ति मिश्र ने मंगलवार सुबह न्यायाधीशों के लाउंज में चाय के दौरान चार न्यायाधीशों- न्यायमूर्ति जे. चेलमेश्वर, रंजन गोगोई, मदन बी. लोकुर और कुरियन जोसेफ- से अलग से मुलाकात की।

सूत्रों ने कहा कि प्रधान न्यायाधीश और चार वरिष्ठतम सहयोगियों के बीच लगभग 15 मिनट बातचीत हुई। बातचीत बेनतीजा रही, लिहाजा बुधवार सुबह इसी तरह की फिर एक बैठक होगी।

सूत्रों ने कहा कि बैठक के दौरान न्यायमूर्ति मिश्र और असंतुष्ट न्यायाधीशों ने सभी लंबित मुद्दों, विवाद के विषय और मतभेदों पर चर्चा की।

सूत्रों ने कहा कि प्रधान न्यायाधीश ने चारों न्यायाधीशों से मुलाकात की पहल की, क्योंकि वे सोमवार सुबह हुई सभी न्यायाधीशों की बैठक के परिणाम से संतुष्ट नहीं थे।

सोमवार को ऐसा लगा कि मामला सुलझ गया है, क्योंकि महान्यायवादी के.के. वेणुगोपाल ने कहा कि 12 जनवरी की घटना चाय की प्याली में तूफान थी और सबकुछ सुलझ गया है।

देश के सर्वोच्च न्यायालय में उस समय अभूतपूर्व संकट पैदा हो गया था, जब चार वरिष्ठतम न्यायाधीशों ने हाल ही में एक संवाददाता सम्मेलन में शीर्ष न्यायालय के कामकाज को लेकर और मामलों को मनमाना तरीके से आवंटित किए जाने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी।

Full View

Tags:    

Similar News