मुख्यमंत्री ने सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक मोहम्मद रफी को दी विनम्र श्रद्धांजलि

 मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आज 31 जुलाई को भारतीय फिल्मों के सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक स्वर्गीय मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है;

Update: 2017-08-01 13:00 GMT

रायपुर।  मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आज 31 जुलाई को भारतीय फिल्मों के सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक स्वर्गीय मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।

डॉ. सिंह ने आज यहां जारी अपने संदेश में कहा है कि देश के महान गायक रफी साहब ने अपनी मधुर आवाज में हिन्दी के साथ-साथ कई भारतीय भाषाओं के फिल्मी गीतों को हमेशा के लिए यादगार बना दिया। उन्होंने अपनी गायन प्रतिभा से वर्षों तक जनता के दिलों पर राज किया।

रफी साहब ने छत्तीसगढ़ी फिल्मों में भी गाने गाए। डॉ. रमन सिंह ने याद करते हुए कहा कि मनु नायक द्वारा वर्ष 1964-65 में  निर्मित और निर्देशित पहली छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म 'कहि देबे संदेसÓ रफी साहब के गाए गाने काफी लोकप्रिय हुए। उन्होंने वर्ष 1972 में बनी दूसरी छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म 'घर-द्वारÓ के गीतों को भी अपनी आवाज दी। मुख्यमंत्री ने कहा- पार्श्व गायन के जरिए भारतीय फिल्मों को देश और दुनिया में अपार लोकप्रियता दिलाने में स्वर्गीय मोहम्मद रफी के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

ज्ञातव्य है कि मोहम्मद रफी का जन्म 24 दिसम्बर 1924 को अमृतसर के पास कोटला सुल्तानसिंह नामक गांव में हुआ थो। उनका निधन 31 जुलाई 1980 को मुम्बई में हुआ।

Tags:    

Similar News