चिदंबरम के कश्मीर वाले बयान पर बीजेपी का हल्ला बोल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के 'कश्मीर की आजादी' पर दिए बयान को लेकर घमासान छिड़ गया है। बीजेपी ने मोर्चा खोलते हुए इस बयान पर सोनिया गांधी से लेकर राहुल गांधी तक को घेरा है ।;

Update: 2017-10-29 13:31 GMT

नई दिल्ली।   कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के 'कश्मीर की आजादी' पर दिए बयान को लेकर घमासान छिड़ गया है। बीजेपी ने मोर्चा खोलते हुए इस बयान पर सोनिया गांधी से लेकर राहुल गांधी तक को घेरा है । 

गुजरात के राजकोट में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने कहा था कि जम्मू कश्मीर में लोगों से बातचीत से मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूँ कि जब भी वो आजादी की बात करते हैं तो इसका मतलब वो ज्यादा स्वायत्तता चाहते हैं उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि जम्मू कश्मीर को ज्यादा स्वायतत्ता देनी चाहिए वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री के इसी बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोल दिया है। 

चिदंबरम पर पलटवार करते हुए वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस पर जम्मू कश्मीर में अलगाववाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि चिदंबरम का बयान भारत के राष्ट्रीय हित को 'नुकसान' पहुंचाता है जो एक गंभीर मुद्दा है। जेटली के अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता के बयान को शर्मनाक बताया उन्होंने ट्वीट कर कहा कि चिदंबरम को ऐसी टिप्पणियां करते देखना हैरान करने वाला नहीं हैं क्योंकि उनके नेता 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' नारा देने वाले लोगों का समर्थन करते हैं वहीं बीजेपी की इस तीखी अलोचना के बाद पी चिदंबरम ने अपनी सफाई पेश की चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा है कि बीजेपी निंदा से पहले बयान को पढ़े. इसके साथ ही चिदंबरम ने एक अंग्रेजी अखबार की खबर का लिंक भी ट्वीट किया है, भले ही चिदंबरम ने अपनी सफाई पेश कर दी हो, लेकिन फिर भी कांग्रेस ने उनके बयान से खुद को अलग कर लिया है।

pic.twitter.com/MYyI3Kbqjg

— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) October 29, 2017

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और हमेशा यह निर्विवाद रूप से बना रहेगा। साथ ही, उन्होंने चिदंबरम की टिप्पणी पर कहा कि किसी व्यक्ति का विचार जरूरी नहीं कि कांग्रेस का भी विचार हो। 

 

 

Tags:    

Similar News