चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 24 अक्टूबर तक बढ़ी
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-17 18:48 GMT
नई दिल्ली । पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को आईएनएक्स मीडिया मामले में चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 24 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। चिदंबरम तब तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में रहेंगे। ईडी के साथ ही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) मामले में भी चिदंबरम की हिरासत को बढ़ा दिया गया है।