छत्तीसगढ़ के विधायकों की समिति ने किया गोवा विस भवन का अवलोकन
जल्द ही छत्तीसगढ़ के विधानसभा भवन का निर्माण शुरू हो जायेगा;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-21 15:11 GMT
रायपुर। जल्द ही छत्तीसगढ़ के विधानसभा भवन का निर्माण शुरू हो जायेगा।
इस हेतु देश के विभिन्न विधानसभा भवनों का अवलोकन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रस्तावित भवन निर्माण के लिए गठित कमेटी ने गोवा विधानसभा का अवलोकन किया।
उन्होंने समस्त व्यवस्थाओं और सुविधाओं का जायजा लिया।
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर एवं विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. प्रमोद सावंत की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल,कृषि एवं जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, उच्च शिक्षा एवं राजस्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे, लोकनिर्माण - परिवहन मंत्री राजेश मूणत एवं विधानसभा के प्रमुख सचिव देवेन्द्र वर्मा ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवीन भवन निर्माण हेतु विचारों का आदान-प्रदान किया।