छत्तीसगढ़: आज नए मुख्यमंत्री के नाम का हो सकता है ऐलान

Raipur, Chhattisgarh, Congress, Rajasthan, Chief Minister, रायपुर, छत्तीसगढ़, कांग्रेस, राजस्थान, मुख्यमंत्री;

Update: 2018-12-14 13:54 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो तिहाई से भी अधिक बहुमत से सत्ता में लौटी कांग्रेस का आलाकमान आज राज्य के नए मुख्यमंत्री को नाम का ऐलान कर सकता है।इस पर अन्तिम निर्णय से पूर्व सभी दावेदारों को विचार विमर्श के लिए दिल्ली तलब किया गया है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बुलावे पर आज सुबह मुख्यमंत्री पद के दावेदारों प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल,नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंहदेव,पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा.चरणदास महंत दिल्ली रवाना हो गए।

इस पद के एक और दावेदार कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य ताम्रध्वज साहू पहले से ही दिल्ली में मौजूद है।इस पद पर किसी नेता की नियुक्ति करने का एकतरफा निर्णय लेने की बजाय आलाकमान दावेदारों के बीच सहमति बनाकर दूसरे राज्यों की तरफ फैसला करने की रणनीति अपना रहा है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का नाम कल ही तय होना था,लेकिन दिनभर मध्यप्रदेश एवं राजस्थान में मुख्यमंत्री का नाम तय करने की चली लम्बी कवायद के चलते देर शाम केन्द्रीय पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे एवं पार्टी के राज्य प्रभारी

पीएल पुनिया से केवल शुरूआती चर्चा हुई,जिसके बाद पार्टी अध्यक्ष गांधी ने दावेदारों को भी दिल्ली तलब करने और नाम तय करने पर आज विचार विमर्श करने का निर्णय सुना दिया।

मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए होने वाली बैठक में केन्द्रीय पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे एवं पार्टी के राज्य प्रभारी पीएल पुनिया नियत समय पर कल राहुल के घर पहुंच गए,शुरूआती चर्चा भी हुई,बाद में राहुल ने नाम तय करने के लिए आज बैठक करने का निर्णय सुना दिया।

खड़गे ने दो दिन पूर्व यहां पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकं की बैठक में हिस्सा लिया था जिसमें नेता तय करने का अधिकार राहुल गांधी को सौंपने का प्रस्ताव पारित किया गया था।इस बैठक के बाद उन्होने एक एक कर विधायकों से मुख्यमंत्री के नाम के लिए उनकी राय ली थी।खड़गे ने कल हुई संक्षिप्त बैठक में गांधी को अपनी रिपोर्ट भी सौंप दी।

Full View

Tags:    

Similar News