छत्तीसगढ़ी फिल्म विकास बोर्ड का गठन जल्द: अनुज शर्मा

 फिल्म अभिनेता अनुज शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ी फिल्म विकास बोर्ड का गठन बहुत जल्द किया जाना है। इसके लिए राज्य सरकार से मंजूरी मिल गई है;

Update: 2017-07-25 15:15 GMT

बिलासपुर।   फिल्म अभिनेता अनुज शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ी फिल्म विकास बोर्ड का गठन बहुत जल्द किया जाना है। इसके लिए राज्य सरकार से मंजूरी मिल गई है।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ी फिल्मों के लिए सिनेमा घर कम है। सरकार को सब्सिडी, टैक्स में छूट देना चाहिए।  'रंग रसिया फिल्म की चर्चा करते हुए कहा कि यह एक बहुत अच्छी फिल्म है जिसमें पूरे राज्य के तीज त्यौहरों का समावेश है।

साथ ही इसके गाने भी दर्शकों को खूब भा रहे हैं। इस फिल्म में कामेडी, रोमांस, इमोशन से भरपूर है। हालीवुड कलाकार अनुज से पदमश्री सम्मान के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पद्मश्री सम्मान मुझे दिया गया। मैं इसका ऋणी हूं। साथ ही जनता का प्या है। प्रदेशवासियों का स्नेह है कि मुझे इतना बड़ा सम्मान दिया गया।

छत्तीसगढ़ी फिल्मों के मुनाफे व कमाई के सवाल पर अनुज ने कहा कि राज्य में बनने वाली फिल्म का आय कितना होता है यह मायने नहीं रखता एक दर्शक अपना समय निकालकर सिनेमाघरों तक हमारी फिल्में तीन घंटे देखता है यही हमारे लिए महत्वपूर्ण बात है कि दिनभर मजदूरी कर 200 रूपये कमाने वाला व्यक्ति 50 रूपये खर्च कर हालीवुड की फिल्में देखता है। जनता का प्यार स्नेह ही हालीवुड कलाकारों के लिए अहम है। प्रेसवार्ता के दौरान रंगरसिया फिल्म के पूरी टीम व कलाकार मौजूद रहे।

रंगरसिया, फिल्म की पूरी टीम आज सत्यम टाकिज में दर्शकों के बीच सेलीब्रेट करने पहुंची थी। जहां फिल्म के कलाकारों ने दर्शकों के बीच फिल्म का आनंद उठाया। रंगरसिया एक ऐसी फिल्म है जो बाहुबली फिल्म के बाद निरंतर 3 सप्ताह से सिनेमाघरों में चल रही है।

फिल्म के कलाकारों ने बताया कि इस फिल्म में छत्तीसगढ़ी संस्कृति व लोक पर्व तथा तीज त्यौहारों का समावेश है। इस अवसर पर आज करिया महादेव एलबम का भी विमोचन किया गया।

Tags:    

Similar News