छग: अपनी ही बस के नीचे आने से चालक की मौत
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आज सुबह रात्रिकालीन बस के एक अन्य चालक की अपनी ही बस के पहियों तले आ जाने से मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-17 12:24 GMT
पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आज सुबह रात्रिकालीन बस के एक अन्य चालक की अपनी ही बस के पहियों तले आ जाने से मौत हो गयी।
जशपुर थाना प्रभारी दलपत सिंह ने आज बताया कि राजधानी रायपुर से जशपुर आ रही बस कटनी-गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर चाम्पाटोली गांव में रुकी थी।
बस जैसे ही चली बस का सेकेंड चालक जाहिर कुरैशी (50) उसमें चढ़ने के दौरान असंतुलित होकर नीचे गिर कर पहियों के तले आ गया। दुर्घटना में जाहिर कुरैशी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।
पुलिस ने इस मामले में बस चालक अमृत उरांव को गिरफ्तार कर बस को जप्त कर लिया है।