छत्तीसगढ़: भूपेश बघेल के चार सलाहकार नियुक्त
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चार सलाहाकारों की नियुक्ति के आदेश आज जारी किए गए है;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-20 20:09 GMT
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चार सलाहाकारों की नियुक्ति के आदेश आज जारी किए गए है।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को मुख्यमंत्री का राजनीतिक सलाहकार, प्रदीप शर्मा को योजना.नीति.कृषि एवं ग्रामीण विकास सलाहकार,वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश तिवारी को संसदीय सलाहकार एवं वरिष्ठ पत्रकार रूचिर गर्ग को मीडिया सलाहकार नियुक्त किया गया है।
आदेश के अनुसार सभी सलाहकारों को राज्य शासन के विशेष सचिव का दर्जा प्राप्त होगा।इन्हे एक लाख 20 हजार रूपए प्रतिमाह वेतन तथा विशेष सचिव के समकक्ष अन्य सभी सुविधाएं प्राप्त होंगी।